अभिव्यक्ति न्यूज़ : उत्तराखंड
आदर्श चरित्र---अखिलेश चन्द्र चमोला । स्वर्ण पदक प्राप्त ।राज्यपाल पुरस्कार तथा अनेकों राष्ट्रीय सम्मानोपाधियो से सम्मानित ।हिन्दी अध्यापक तथा नशा उन्मूलन प्रभारी शिक्षा विभाग जनपद पौडी गढवाल । प्रेरणा दायनी प्रेरक प्रस॔ग-लाल बहादुर शास्त्री जी भारत के प्रधानमंत्री बने।किसी कार्य के सिलसिले में विदेश जाना था।शास्त्री जी ने यह बात अपनी श्रीमती को बताई।श्रीमती जी ने तत्काल कोट खरीदने की सलाह दी ,और कहा कि -आपका यह कोट बहुत पुराना हो चुका है ।शास्त्री जी ने पत्नी का मन रखने के लिए हामी भर दी ।चुपके से पुराना कोट ले करके बाजार गये।उस पर प्रेस करवा करके ले आये।जब कोट देखा तो वही पुराना कोट है।श्रीमती जी को अच्छा नहीं लगा ।गुस्से में आ करके पूछा--आपने नया कोट क्यों नहीं खरीदा?शास्त्री जी ने कहा कि यह अभी फटा नहीं है ।अभी कई वर्षों तक चल सकता है ।जब इस कोट से काम चल सकता है तो नया कोट खरीद करके क्या फायदा है?जो धनराशि मैंने नया कोट खरीदने में लगानी थी,वह राशि गरीबों में वितरित कर दी।
आदर्श चरित्र---अखिलेश चन्द्र चमोला । स्वर्ण पदक प्राप्त ।राज्यपाल पुरस्कार तथा अनेकों राष्ट्रीय सम्मानोपाधियो से सम्मानित ।हिन्दी अध्यापक तथा नशा उन्मूलन प्रभारी शिक्षा विभाग जनपद पौडी गढवाल । प्रेरणा दायनी प्रेरक प्रस॔ग-लाल बहादुर शास्त्री जी भारत के प्रधानमंत्री बने।किसी कार्य के सिलसिले में विदेश जाना था।शास्त्री जी ने यह बात अपनी श्रीमती को बताई।श्रीमती जी ने तत्काल कोट खरीदने की सलाह दी ,और कहा कि -आपका यह कोट बहुत पुराना हो चुका है ।शास्त्री जी ने पत्नी का मन रखने के लिए हामी भर दी ।चुपके से पुराना कोट ले करके बाजार गये।उस पर प्रेस करवा करके ले आये।जब कोट देखा तो वही पुराना कोट है।श्रीमती जी को अच्छा नहीं लगा ।गुस्से में आ करके पूछा--आपने नया कोट क्यों नहीं खरीदा?शास्त्री जी ने कहा कि यह अभी फटा नहीं है ।अभी कई वर्षों तक चल सकता है ।जब इस कोट से काम चल सकता है तो नया कोट खरीद करके क्या फायदा है?जो धनराशि मैंने नया कोट खरीदने में लगानी थी,वह राशि गरीबों में वितरित कर दी।
0 Comments:
Post a Comment