रिपोटर : त्रिभुवन जोशी (पिथौरागढ़ मैन बाजार)
बंगापानी तहसील के टांगा में कल रात्रि बादल फटने की घटना सामने आई है जिसमे बताया जा रहा है कि 11 लोगों की मौत हो गयी है हो सकता है ये आंकड़ा बढ़ भी सकता है इसमें दो फ़ोटो सामने आयी है जिसमे एक आपदा से पहले की और दूसरी आपदा के बाद की है तस्वीर देखने से ऐसा लग रहा है कि नुकसान काफी ज्यादा हुआ है
0 Comments:
Post a Comment