शनिबार रबिबार शराब की दुकान बंद करने की बात हुई थी जिसे सरकार ने मान लिया है

अभिव्यक्ति न्यूज़ : उत्तराखंड
दो दिन के बंद पर देबभूमि उद्योग व्यापार मंडल का कहना है कि अभी तक हमने सरकार व जिला प्रसाशन की गाइड लाइन का पालन किया है,सरकार ने 27 मार्च से अपने हिसाब से दुकानों को खुलवाया व बन्द किया,खुलने बन्द होने का समय भी खुद ही तय किया,जब हमसे कभी खुलने बन्द होने के सम्बंध मैं पूछा नही गया डंडे के बल पर बन्द होता रहा है,व्यापार मंडल केवल बयान बाजी तक सीमित रहे है,हमने तो रैड जोन के खिलाप भी आवाज उठाई थी,छोटे दुकानदारों के हितों के लिए भी संघर्ष किया,कुल मिलाकर मेरा मानना है कि व्यापार मंडलों ने अपनी बेकद्री खुद ही करा रखी है,
Share on Google Plus

About Abhivyakti

0 Comments:

Post a Comment