माधवगढ़ विधायक ने वृक्षारोपण कर दिया संदेश एक वृक्ष सौ पुत्र समान

चीफ ब्यूरो : सौरभ त्यागी (उत्तर प्रदेश)
कुठौन्द (जालौन) विकास खंड कुठौन्द के अंतर्गत आने वाली ग्राम सभा तौलकपुर  के गांव लालपुरा मैं वृक्षारोपण किया गया जिसमें माधवगढ़ विधायक मूलचंद निरंजन तथा खंड विकास अधिकारी कुठौन्द संदीप कुमार यादव के द्वारा वृक्षारोपण कर गौशाला के निरीक्षण के साथ-साथ मास्क वितरण किए इस मौके पर विधायक प्रतिनिधि महेश राजा बाद जिला उपाध्यक्ष बटेश्वर पाल प्रशांत कश्यप जिला मंत्री युवा मोर्चा अमित बादल राघव बंगला भारत ठाकुर रिंकू पाल नीतू सेंगर बृजेश निषाद रामखेलावन आदि बीजेपी कार्यकर्ता मौजूद रहे इस कार्यक्रम के बाद ग्राम प्रधान श्रीमती मनीषा देवी प्रधान प्रतिनिधि सर्वेश कुमार के द्वारा भी वृक्षारोपण किया गया इसी के दौरान विधायक जी  ने का हमारा आपका जीवन काल में सबसे बड़ा योगदान वृक्षों को लगाकर उनकी देखरेख करना सबसे बड़ा दायित्व बनता है या नहीं होना चाहिए की  वृक्ष लगा दिया वहीं से मेरी जिम्मेदारी खत्म हो जाती है ऐसा नहीं है क्योंकि जिसको जन्म दिया जाता है उसका पालन पोषण भी करना अनिवार्य होता   है वृक्ष धरा के अमर सपूतों पुनः नया निर्माण करो जिससे हमारे वातावरण को स्वच्छ रखा जा सके यदि वातावरण हमारे आपके पास स्वच्छ है तो हमारे आपके बीच आने वाली बीमारियां दूर भाग जाते हैं वृक्षों से ही हमें ऑक्सीजन तथा कार्बन डाइऑक्साइड प्राप्त होती है और मनोहर छाया  भी मिलती है इसलिए शासन प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे इस वृक्षारोपण अभियान को हमारा आपका कर्तव्य बनता है की इस अभियान में अहम भूमिका निभाए इसी के साथ हम आप सभी को धन्यवाद देते
Share on Google Plus

About Abhivyakti

0 Comments:

Post a Comment