उत्तराखंड पर्वतीय जिलों में भारी, बारिश की चेतावनी

अभिव्यक्ति न्यूज़ : उत्तराखंड 
पर्वतीय जिलों में भारी बारिश।
देहरादून,मौसम विभाग ने अगले कुछ दिन पहाड़ों में बारिश की संभावना जतायी है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार 19 जुलाई को प्रदेश के सभी जिलों में अधिकांश जगह बारिश हो सकती है। प्रदेश के पर्वतीय जिलों में रविवार और सोमवार को भारी बारिश हो सकती है। उत्तराखंड में बारिश का सिलसिला लगातार जारी है। विशेषकर पर्वतीय जिलों में बारिश के कारण सड़कें भी बंद हो चुकी हैं। इस दौरान नैनीताल, ऊधमसिंह नगर, चंपावत और पिथौरागढ़ जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है। 20 जुलाई को देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल, चंपावत और ऊधमसिंह नगर जिले में अधिकांश जगह बारिश होने की संभावना है। जबकि शेष जिलों में अनेक जगह बारिश हो सकती है। इस दौरान बागेश्वर, नैनीताल, पिथौरागढ़ जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है। जबकि 21 और 22 जुलाई को प्रदेश के सभी जिलों में अनेक जगह बारिश हो सकती है।
Share on Google Plus

About Abhivyakti

0 Comments:

Post a Comment