अभिव्यक्ति न्यूज़ : उत्तराखंड
बैठक में उत्तर पश्चमी क्षेत्र प्रभारी श्री राम जी मिश्रा ने सभी कार्यकर्ताओं को जनपद की कार्यकारिणी के गठन पर बधाई दी एवं अपना आशीर्वाद देते हुए कहा कि संगठन के कार्यों को गति देते हुए प्रत्येक माह जिला इकाई की बैठक आवश्यक रूप से की जानी चाहिएं जिसमें माह भर के कार्यों की समीक्षा हो सके । उन्होंने कहा कि माह अगस्त में रक्षा बंधन का पर्व सेवा बस्ती में जाकर लोगों को रक्षा सूत्र बांधकर उन्हें मिष्ठान व उपहार आदि देकर मनाना है और उनमें उनकी सामाजिक सुरक्षा का विश्वास जागृत करना है । उन्होंने कहा कि संगठन का विस्तार ब्लाक व नगर क्षेत्र तक करना है ।
प्रांत सचिव श्री ललित पंत ने कहा कि जनपद चमोली भी जनपद पौड़ी सक्षम की तरह अच्छा मुकाम हासिल कर सकता है । चमोली जनपद में सक्षम के कार्य विस्तार की अपार संभावनाएं हैं और कहा कि सभी को मिलकर कार्यों को गति प्रदान करनी है । श्री पंत ने गढ़वाल मंडल संयोजक श्री दिनेश बिष्ट व अन्य प्रांतीय अधिकारियों द्वारा कार्यकर्ताओं से रायसुमारी करने के पश्चात उत्तर पष्चमी क्षेत्र प्रभारी श्री राम जी मिश्रा के अनुमोदन से जनपद चमोली की जिला कार्यकारिणी की घोषणा की । जिसमे अध्यक्ष श्री प्रेम सेमवाल , उपाध्यक्ष श्री अजय बिष्ट , श्री राकेश बिष्ट व डॉ विनय नौटियाल , सचिव श्री अनिल रावत , सह सचिव श्री दिनेश रावत व श्री प्रदीप किशोर , कोषाध्यक्ष श्री अरूण भंडारी , कार्यालय प्रमुख श्री रणवीर सिंह , महिला प्रमुख श्रीमती दिव्या नेगी , युवा प्रमुख श्री राजेश कुमार , प्रचार प्रमुख फेसबुक श्री देवेन्द्र दानू , प्रचार प्रमुख इंस्टाग्राम श्री दिनेश चंद्र सती , प्रचार प्रमुख यूट्यूब एवं टेलीग्राम श्री सतीश चन्द्र सती , अनुसंधान प्रमुख श्री राकेश मैंदोली व एडवोकेसी प्रमुख श्री नीलम सिंह नेगी को सक्षम जिला कार्यकारिणी में स्थान दिया गया है । श्री ललित पंत ने सभी दायित्ववान कार्यकर्ताओं को बधाई एवं शुभकामनाएं दी ।
बैठक में गढ़वाल मंडल संयोजक श्री दिनेश बिष्ट ने संगठनात्मक स्वरूप के विषय में विस्तार से जानकारी दी और संगठन में चरित्रवान लोगों की ही जोड़ने की अपील की । उन्होंने समय - समय पर प्रांतीय संगठन से प्राप्त निर्देशों को अक्षरशः पालन करने हेतु भी कार्यकर्ताओं से कहा और कहा कि वे उन्हें हर समय सहयोग करते रहेंगे ।
बैठक में श्री प्रेम सेमवाल , श्री राकेश बिष्ट , श्री अनिल रावत , श्री राकेश मैंदोली , श्री देवेन्द्र दानू , श्री सुरेश चंद्र सती , श्री दिनेश रावत , श्री मनवर सिंह रावत , श्री ध्यान सिंह , श्री संतोष कुमार , श्री जितेन्द्र सिंह , श्रीमती सोनम देवी व श्री नीलम सिंह नेगी आदि उपस्थित रहे । कल्याण मंत्र के साथ बैठक का समापन किया गया है ।
अनिल रावत - जिला सचिव , सक्षम जनपद चमोली गढ़वाल ।
बैठक में उत्तर पश्चमी क्षेत्र प्रभारी श्री राम जी मिश्रा ने सभी कार्यकर्ताओं को जनपद की कार्यकारिणी के गठन पर बधाई दी एवं अपना आशीर्वाद देते हुए कहा कि संगठन के कार्यों को गति देते हुए प्रत्येक माह जिला इकाई की बैठक आवश्यक रूप से की जानी चाहिएं जिसमें माह भर के कार्यों की समीक्षा हो सके । उन्होंने कहा कि माह अगस्त में रक्षा बंधन का पर्व सेवा बस्ती में जाकर लोगों को रक्षा सूत्र बांधकर उन्हें मिष्ठान व उपहार आदि देकर मनाना है और उनमें उनकी सामाजिक सुरक्षा का विश्वास जागृत करना है । उन्होंने कहा कि संगठन का विस्तार ब्लाक व नगर क्षेत्र तक करना है ।
प्रांत सचिव श्री ललित पंत ने कहा कि जनपद चमोली भी जनपद पौड़ी सक्षम की तरह अच्छा मुकाम हासिल कर सकता है । चमोली जनपद में सक्षम के कार्य विस्तार की अपार संभावनाएं हैं और कहा कि सभी को मिलकर कार्यों को गति प्रदान करनी है । श्री पंत ने गढ़वाल मंडल संयोजक श्री दिनेश बिष्ट व अन्य प्रांतीय अधिकारियों द्वारा कार्यकर्ताओं से रायसुमारी करने के पश्चात उत्तर पष्चमी क्षेत्र प्रभारी श्री राम जी मिश्रा के अनुमोदन से जनपद चमोली की जिला कार्यकारिणी की घोषणा की । जिसमे अध्यक्ष श्री प्रेम सेमवाल , उपाध्यक्ष श्री अजय बिष्ट , श्री राकेश बिष्ट व डॉ विनय नौटियाल , सचिव श्री अनिल रावत , सह सचिव श्री दिनेश रावत व श्री प्रदीप किशोर , कोषाध्यक्ष श्री अरूण भंडारी , कार्यालय प्रमुख श्री रणवीर सिंह , महिला प्रमुख श्रीमती दिव्या नेगी , युवा प्रमुख श्री राजेश कुमार , प्रचार प्रमुख फेसबुक श्री देवेन्द्र दानू , प्रचार प्रमुख इंस्टाग्राम श्री दिनेश चंद्र सती , प्रचार प्रमुख यूट्यूब एवं टेलीग्राम श्री सतीश चन्द्र सती , अनुसंधान प्रमुख श्री राकेश मैंदोली व एडवोकेसी प्रमुख श्री नीलम सिंह नेगी को सक्षम जिला कार्यकारिणी में स्थान दिया गया है । श्री ललित पंत ने सभी दायित्ववान कार्यकर्ताओं को बधाई एवं शुभकामनाएं दी ।
बैठक में गढ़वाल मंडल संयोजक श्री दिनेश बिष्ट ने संगठनात्मक स्वरूप के विषय में विस्तार से जानकारी दी और संगठन में चरित्रवान लोगों की ही जोड़ने की अपील की । उन्होंने समय - समय पर प्रांतीय संगठन से प्राप्त निर्देशों को अक्षरशः पालन करने हेतु भी कार्यकर्ताओं से कहा और कहा कि वे उन्हें हर समय सहयोग करते रहेंगे ।
बैठक में श्री प्रेम सेमवाल , श्री राकेश बिष्ट , श्री अनिल रावत , श्री राकेश मैंदोली , श्री देवेन्द्र दानू , श्री सुरेश चंद्र सती , श्री दिनेश रावत , श्री मनवर सिंह रावत , श्री ध्यान सिंह , श्री संतोष कुमार , श्री जितेन्द्र सिंह , श्रीमती सोनम देवी व श्री नीलम सिंह नेगी आदि उपस्थित रहे । कल्याण मंत्र के साथ बैठक का समापन किया गया है ।
अनिल रावत - जिला सचिव , सक्षम जनपद चमोली गढ़वाल ।




0 Comments:
Post a Comment