भारी बारिश से सड़क समाई नदी मै

रिपोर्टर : त्रिभुवन जोशी (पिथौरागढ़ मैन बाजार)
 मानसून आते ही बदरा जमकर बरसने लगे हर तरफ खुशी का माहौल बन जाता जब किसानों के चेहरे पर मुस्कान अा जाती हैं लेकिन मुस्कान जायदा देर तक नहीं रही भारी और कहीं कहीं जरूरत से ज्यादा भारी बारिश से पहाड़ दरकने लगे ऐसा ही मुनस्यारी को जोड़ने वाली एक मात्र सड़क नाचनी के पास में पूर्ण रूप से ध्वस्त हो गयी है आपदा के इस दौर में जहां कई गांव आपदा से प्रभावित हुए हैं वही जिला मुख्यालय को जोड़ने वाली सड़क कल रात की भारी बारिश से बंद हो गयी है जिससे आपदा राहत कार्यों में भी बाधा आ रही है। आपदा प्रबंधन सड़क को खोलने के लिए हर कोशिश कर रहा है भारी बारिश के चलते रुकावट अा रही है
Share on Google Plus

About Abhivyakti

0 Comments:

Post a Comment