पुलिस अधीक्षक ने किया फेरबदल एस आई सोनू का प्रस्थान, वंशराज का आगमन!

चीफ ब्यूरो:- सौरभ त्यागी (उत्तरप्रदेश)
गोहन --जालौन।स्थानांतरण प्रक्रिया के तहत पुलिस अधीक्षक सतीश कुमार ने फेरबदल किया  जिसमे गोहन थाना मे कार्यरत एस आई सोनू श्रीवास्तव का स्थानांतरण नदीगांव हुआ और वही एस आई वंशराज यादव को गोहन थाना में नियुक्ति किया गया! गोहन थाना परिसर में एसआई सोनू श्रीवास्तव को विदाई दी गई और एस आई वंशराज यादव ने कार्यभार ग्रहण किया वार्ता में एस आई  वंशराज यादव ने बताया कि उनकी प्राथमिकता शासन के आदेशानुसार व उच्चाधिकारियों के निर्देशानुसार कार्य करना है, अपराधियों को किसी भी प्रकार से बख़्शा नहीं जायेगा! श्री यादव पूर्व में ईंटों चौकी में कार्यरत रहकर अपनी सेवाएं दे चुके हैं और उनका कार्यकाल सराहनीय रहा था! इस मौके पर थाना प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार बैस,एस आई कृष्ण नारायण, एस आई अनिल यादव, एस आई जयवीर सिंह,दीवानजी पुष्पेंद्र सिंह,अक्षय सिंह,पंकज महेन्द्र ,धर्मेंद्र सिंह, ब्रजेश कुल्दीप तुलाराम ,विकास कुमार,स्मिता सिंह वेवी आदि सहित समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।
Share on Google Plus

About Abhivyakti

0 Comments:

Post a Comment