आज दिनांक 5 /अगस्त / 2020 माननीय अध्यक्ष जी श्री संदीप कुमार जी(बिटूट), महामंत्री श्री धर्म पाल जी ने सभी ओएनजीसी बी.एम.एस कार्यकर्ताओं की बैठक
ली एवं राम मन्दिर भूमि पूजन की मिठाई खिलाकर सभी कार्यकर्ताओं कर्मचारियों को बधाई , शुभकामनाएं दी कार सेवको को 1 मिनट का मोन रखकर श्रद्धांजलि दी गयी अध्यक्ष जी ने सभी कर्मचारियों की समस्याओं को सूना और जल्द समस्याओं का समाधान करने का विश्वास दिलाया बैठक में मौजूद अध्यक्ष कोर कमेटी गब्बर सिंह गुसाई कोर कमेठी महामंत्री श्री नन्द कुमार जी, मीडिया प्रभारी चन्द्रसागर उनियाल(चन्दा), संगठन मंत्री विकास केशला जी, कोषाध्यक्ष मनोज कुमार जी, दिनेश जी ,मनोज शुक्ला जी, समस्त कार्यकर्ता मौजूद रहें ।


0 Comments:
Post a Comment