दर वृद्धि के खिलाफ आम लघु व्यापारियों की जंग

 रिपोटर : अनीता पंत (उत्तराखंड)


👉 आज गाँधी पार्क के ठेला उत्थान समिति के अध्यक्ष श्री बाबू राम कश्यप जी ने तहबाजारी को पूर्व की भांति रुपए 10 प्रति फड़ करने हेतु नगर आयुक्त के नाम ज्ञापन भेजा। आपका बहुत बहुत धन्यवाद।



👉 महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री जगदीश तनेजा जी व नेता प्रतिपक्ष नगर निगम श्री मोनू निषाद, पार्षद प्रतिनिधि सचिन मुंजाल व मोहन खेड़ा सहित श्री विजय अरोरा, राजीव कामरा आदि नें भी उप नगर आयुक्त रिंकू जी को ज्ञापन सौंप कर तहबाजारी 10 रुपये करनें की माँग की। आप सभी के धन्यवाद।


👉 पूर्व पालिकाध्यक्षा श्रीमती मीना शर्मा जी ने भी नगर आयुक्त को पत्र भेजा। आपका भी धन्यवाद।


👉 सिविल लाइंस व कंचनतारा रोड के दुकानदारों ने समर्थन दिया।


👉 आज लगातार चौथे दिन भी हाईवे स्थित फल विक्रेताओं नें तहबाजारी की बड़ी दरों का भुगतान करने से साफ इंकार कर दिया। सभी लोगो के एक मुट्ठी होने से उनके साथ किसी भी प्रकार का दवाब काम में नहीं आया। आप सभी को सैल्यूट।


👉 कल प्रातः जिलाधिकारी महोदया को ज्ञापन सौंपने के लिए 11 बजे कलेक्टरेट पहुँच कर वार्ता की जाएगी। वार्ता के बिंदु तय किये गए।

Share on Google Plus

About Abhivyakti

0 Comments:

Post a Comment