उत्तराखंड युवा कांग्रेस के द्वारा बेरोजगारी के मुद्दे पर टिहरी की गुमशुदा सांसद महारानी माला राज लक्ष्मी शाह के आवास का घेराव किया

 ब्यूरो चीफ:- हर्ष सिंघल(देहरादून)

आज उत्तराखंड युवा कांग्रेस के द्वारा बेरोजगारी के मुद्दे पर  टिहरी की गुमशुदा सांसद महारानी माला राज लक्ष्मी शाह के आवास का घेराव किया गया. महानगर अध्यक्ष  गौतम सोनकर युवा कांग्रेस ने बताया की आज भी अपने आप को रानी समझने वाली सांसद को नींद से जगाने का कार्य किया गया एवं परवासियो के रोजगार की मांग की गयी. इस मौके पर  महानगर अध्यक्ष  गौतम सोनकर युवा कांग्रेस एवं कांग्रेस के अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे.     


             

Share on Google Plus

About Abhivyakti

0 Comments:

Post a Comment