झूलाघाट के जायला गांव में युवक ने युवती को खुखुरी से मार डाला

 रिपोटर : विजय सिंह जेठी (पिथौरागढ़)


पिथौरागढ़ झूलाघाट क्षेत्र के जायला गांव में एक युवती की गर्दन पर खुकुरी से वार करके मार डाला। आरोपी फिलहाल फरार है। मामला एकतरफा प्रेम प्रसंग का बताया जा रहा है।


झूलाघाट थाना पुलिस से मिली सूचना के अनुसार रविवार शाम जायला गांव निवासी राजेश चंद पुत्र शमशेर चंद ने गांव की ही कविता भट्ट की गर्दन पर खूखुरी से वार कर दिया। घटना के बाद आरोपी फरार है। घटना की जानकारी ग्रामीणों ने झूलाघाट थाना पुलिस और 108 एंबुलेंस को दी, इसके बाद 108 से कविता को जिला अस्पताल पिथौरागढ़ लाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजन प्रशाशन से जल्द से जल्द आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे है।

Share on Google Plus

About Abhivyakti

0 Comments:

Post a Comment