बेणीराम उनियाल बने अखिल भारतबर्षीय ब्राह्मण महासभा युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव

 अभिव्यक्ति न्यूज़ : उत्तराखंड 


All INDIA BRAHMAN MAHASHABHA (REGD) का प्रदेश सचिव उत्तराखंड   विधिवत रूप से नियुक्त किया गया है ।   यह संगठन भारत रत्न महामना पं मदनमोहन मालवीय जी द्वारा सन् १९३१ ई० मे स्थापित किया गया गैरराजनीतिक संस्था है ।


मै माः राष्ट्रीय अध्यक्ष  चिन्मय भारद्धाज जी माः प्रदेश अध्यक्ष  हितेश शर्मा जी व माः प्रदेश महामंत्री राजीव शर्मा जी का आभार व्यक्त करता हूँ ।

और संगठन के प्रति अपने दाईत्व का पूर्ण रुप से निष्ठा से कार्य करने की प्रतिज्ञा  करता हूँ ।

मुझे अति खुशी है की मुझे इस संगठन मे और ब्राह्मण समाज मे सम्मान मिला और सभी समाज के साथ सनातन संस्कृति के आधार पर हम  मिलकर सदैव कार्य करेंगे ।

Share on Google Plus

About Abhivyakti

0 Comments:

Post a Comment