सक्षम कोटद्वार ने मनाया "एक सौ एक" दिव्यांगों के साथ रक्षाबंधन कार्यक्रम

चीफ ब्यूरो : सर्वेश कुमार (कुमाऊं)
जिला पौड़ी गढ़वाल के अंतर्गत क्षमता विकास एवम अनुसंधान मण्डल (सक्षम)  कोटद्वार नगर निगम कार्यकारिणी द्वारा "एक सौ एक" दिव्यांगों के संग आज रक्षाबंधन कार्यक्रम मनाया गया।
    कोटद्वार, भाबर स्थित हल्दीहाथ वेडिंग पॉइंट में सक्षम के नगर अध्यक्ष श्री योगम्बर सिंह रावत की अध्यक्षता में व संयोजक रिटायर्ड कर्नल बीबी ध्यानी जी के संयोजन में कोटद्वार क्षेत्र के "एक सौ एक" दिव्यांगों के साथ रक्षाबंधन का कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सक्षम के जिलाध्यक्ष श्री कपिल रतूडी ने कहा कि सक्षम जिला पौड़ी गढ़वाल में दिव्यांगों के लिये अनुकरणीय कार्य कर रहा है।  सक्षम कोटद्वार नगर निगम अध्यक्ष श्री योगम्बर सिंह रावत ने कहा कि जल्दी ही कोटद्वार क्षेत्र के दिव्यांगों को रोजगार से जोड़कर आर्थिक संपन्नता लाई जाएगी। कार्यक्रम में दिव्यांगों को रक्षासूत्र पहनाने के साथ साथ मिष्ठान, मास्क व सेनिटाइजर भी वितरित किये गए। कार्यक्रम में बलवान सिंह नेगी, सचिव शशिभूषण अमोली, गौरव जोशी, प्रणव राज बमराडा, नीमा नैलवाल, प्रियंका कंडवाल, हेमंत मन्जेडा, विनय बड़थ्वाल, सुरेश रावत, चंद्रमोहन बिष्ट आदि सहित एक सौ एक दिव्यांग उपस्थित थे। संचालन  शशिभूषण अमोली ने किया।
Share on Google Plus

About Abhivyakti

0 Comments:

Post a Comment