हल्द्वानी।
भगवान राम मन्दिर के भूमि पूजन पर जमकर उत्साह मानते हुये काग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिला महामंत्री हेमन्त साहू के अगवाई में राजपुरा शिवमन्दिर के बाहर जमकर आतिशबाजी करते मिष्ठान वितरण किया व 251 दिये से जय श्री राम लिखकर जमकर जश्न मनाया। व सुप्रीम कोर्ट का आभार जताया।
इस दौरान जमकर जय जय श्री राम के जयकारे लगाये गये।
काग्रेस जिला महामंत्री हेमन्त साहू ने राममन्दिर की भूमिपूजन की बधाई देते हुये कहाँ भगवान राम हम सबकी आस्था विश्वास है । राम हम सबके रोम रोम में बसे हैं । साहू ने कहाँ राममन्दिर का ताला पूर्व प्रधानमंत्री स्व.राजीव गाँधी ने खुलवा आज काग्रेस व राजीव जी सपना साकार हुआ है।
मिष्ठान वितरण व दीप प्रज्वलित कार्यक्रम।
में प्रमुख रूप से काग्रेस नेता विक्रम रन्धवा महानगर संगठन मंत्री सचिन राठौर पंकज कश्यप जीत सिंह साहिल राज समेत तमाम लोग थे।

0 Comments:
Post a Comment