आज शिवसेना देहरादून द्वारा डोईवाला क्षेत्र में एक बैठक की बैठक का संचालन हर्ष सिंगल द्वारा किया गया

अभिव्यक्ति न्यूज़ : उत्तराखंड 

आज शिवसेना देहरादून द्वारा डोईवाला क्षेत्र में एक बैठक की बैठक का संचालन हर्ष सिंगल द्वारा किया गया दर्जनों महिलाओं ने शिवसेना की सदस्यता ग्रहण की शिव सैनिकों को संबोधित करते हुए शिवसेना  प्रदेश प्रमुख माननीय श्री गौरव कुमार जी मैं कहा कि आज प्रदेश की जनता का भाजपा और कांग्रेस से मोहभंग हो  गया है जगह जगह पर लोग शिवसेना की सदस्यता ले रहे हैं आगामी विधानसभा चुनाव में इसका असर देखने को मिलेगा इस अवसर पर श्रीमती उषा अस्वाल को ऋषिकेश महिला सेना का प्रमुख एवं श्रीमती रेखा  प्रजापति को डोईवाला महीना सेना का प्रमुख नियुक्त किया गया नवनियुक्त पदाधिकारी को पद की गोपनीयता की शपथ शिवसेना नेता  मनजीत भट्ट ने दिलाई इस अवसर पर गौतम सिंह  बाबूलाल स्वाति देवी मीना देवी सोम लता सोम लता गुड्डी देवी रिंकी आरती सरोज देवी आदि ने शिवसेना की सदस्यता ग्रहण की
Share on Google Plus

About Abhivyakti

0 Comments:

Post a Comment