ब्यूरो चीफ:- हर्ष सिंघल (देहरादून)
देहरादून. हाल के वर्षों में यह बात सामने आ रही है कि युवा जिस खाकी की नौकरी को शान समझते थे, अब उसी नौकरी से वे दूरी बना रहे हैं. दरअसल अब के युवाओं का पुलिस की नौकरी (Police Job) से मोह भंग हो रहा है और वे इस नौकरी को छोड़ नए ऑप्शन की तलाश में जुटे दिखते हैं. उत्तराखंड (Uttarakhand) में पिछले कुछ सालों में कई लोगों ने पुलिस की नौकरी से इस्तीफा (Resignation) दिया है. सूचना के अधिकार यानी आरटीआई (RTI) से मिली जानकारी में बेहद चौंकाने वाले आंकड़े सामने आए हैं. 24-24 घंटे की ड्यूटी से परेशान. जी हां, आरटीआई से मिली जानकारी के मुताबिक, देहरादून जिले के करीब 55 पुलिस जवानों ने अपनी-अपनी नौकरियां छोड़ दी हैं. नौकरी छोड़ने वालों में कॉन्सटेबल से लेकर इंस्पेक्टर रैंक के पुलिस जवान हैं. पुलिस की नौकरी छोड़ने वाले ऐसे ही एक जवान हैं रमेश पाठक. वे पुलिस की नौकरी छोड़ कर अब नगर निगम में टैक्स इंस्पेक्टर के पद पर नई नौकरी कर रहे हैं. पुलिस की नौकरी छोड़ने के बाबत उनसे बात की तो उनका कहना है कि पुलिस की नौकरी में कई तरह की समस्याएं हैं. उन्होंने बताया कि पुलिस की नौकरी में कई बार तो 24-24 घंटे की ड्यूटी करनी पड़ती थी, इसके अलावा काम का प्रेशर तो रहता ही रहता था. फैमली की छोटी-बड़ी खुशियों, दुःख-तकलीफों में भी हम साथ नहीं रह पाते थे. जवान ने कहा कि यही सब वजह है जिससे हमारा मोहभंग पुलिस की नौकरी से हो गया है.

0 Comments:
Post a Comment