देहरादून:- देहरादून रेलवे स्टेशन पर सोशल डिस्टेंस नहीं हो रहा पालन, रेलवे स्टेशन से 3 ट्रेनों का हो रहा संचालन.

 ब्यूरो चीफ:- हर्ष सिंघल (देहरादून)

जैसे कि आपको बता दिया जाए कि रेल यात्रियों के भीड़ के आगे टूट रही सोशल डिस्टेंस तीन ट्रेनें ही हो रही है संचालित जी हां देहरादून रेलवे स्टेशन तीन ट्रेनों का ऊंपचारण हो रहा है, इसमें देहरादून, दिल्ली, जनशताब्दी,  नैनी दून जनशताब्दी और देहरादून कोटा नंदा देवी एक्सप्रेस शामिल है जहां रेलवे स्टेशन पर कोरोना से बचाव के मानव आर पार हो रहे, ट्रेनों से यात्री एक साथ उतर रहे हैं जिस से प्लेटफार्म से लेकर स्टेशन के बाहर तक सोशल डिस्टेंस टूट रही है, रेलवे अधिकारियों माने तो इसे गंभीरता से ले रहे हैं, जीआरपी और बीएफ के जवान भी डिस्टेंस बनाने में दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं, यह खतरनाक साबित हो सकता है.   


Share on Google Plus

About Abhivyakti

0 Comments:

Post a Comment