देहरादून: देहरादून में शासन ने दो आईएएस अधिकारियों समेत कुल 5 अधिकारियों के लिए तबादले.

 ब्यूरो चीफ:- हर्ष सिंघल (देहरादून)


देहरादून में उत्तराखंड शासन कीओर से 2 आईएएस अफसरों समेत कुल 5 अधिकारियों के तबादले किए गए हैं राज्य सरकार ने आईएएस अधिकारी आशीष जोशी को तेजल विभाग में तैनाती की है तो आईएएस अधिकारी अंशुल सिंह को डिप्टी कलेक्टर हरिद्वार के साथ-साथ ऊपमहिला अधिकारी कुंभ की भी जिम्मेदारी दी गई है वही पीसीएस अफसरों के विभागों में आलोक कुमार पांडे से नगर आयुक्त हरिद्वार का पदवार वापस ले लिया है जबकि दयावान सरस्वती से कलेक्टर चंपा व्रता का उप जिलाधिकारी कुंभ मेला हरिद्वार बनाया गया है वही जय भारत सिंह को हरिद्वार का नया नगर आयुक्त किया गया है.      

Share on Google Plus

About Abhivyakti

0 Comments:

Post a Comment