ब्यूरो सौरभ त्यागी जालौन
जालौन कुठौन्द के ग्राम करमुखा मे अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा की विशाल मीटिग हुई सभा का संचालन कर रहे जनमेजय सिह राजावत हरौली ने किया तथा जिला अध्यक्ष जोगेन्द्र सिंह राठौर तथा जिला महामंत्री विक्रम मादित्य सिह व यादवेन्द्र सिह प्रदेश महासचिव के नेतृत्व मे सभा का आयोजन किया गया वही
प्रदेश महासचिव यादवेन्द्र सिह ने कगना राणावत को लेकर महाराष्ट्र सरकार व शिव सेना की घोर निंदा की और उन्हे निजी स्वार्थ बादी बताया जिला अध्यक्ष जोगेन्द्र सिह राठौर ने राजपूत समाज को शिक्षा एवं सस्कार को धारण करने का आग्राह किया महामंत्री विक्रमादित्य सिह ने ब्लाक अध्यक्ष करनबीर सिह सेगर को संगठन को सभी न्याय पंचायत तथा सभी ग्रामो मे पदाधिकारी नियुक्त कर संगठन को मजबूत करने की अपील की बैठक मे विशेष रूप से उपस्थित रहे देवेन्द्र सिह राठौर गोरा राठौर नकुल सिह बावली शनि ठाकुर करमुखा मेहेन्द्र पाल सिह नादई सोरम सिह हरौली आदि लोग मौजूद रहे
0 Comments:
Post a Comment