रिपोर्ट सौरभ त्यागी जालौन
कोंच(जालौन)तहसील क्षेत्र के पहाड़गांव- सेसा रेलवे अंडर ब्रिज को समाजसेवियों द्वारा साफ सफाई की गई बताते चलें इस ब्रज में बरसात के पानी भरने से इस पर मिट्टी तथा पत्थर जमा हो गए थे जिससे यहां से निकलने वाले लोगों को काफी समस्या हो रही थी क्योंकि ब्रिज के नीचे मिट्टी के साथ-साथ इसमें बड़े-बड़े पत्थर डले हुए थे जिससे कई बार निकलने वाले लोग चोटिल हो गए थे क्योंकि कोंच से जाने वाले लोग उरई -झांसी हाईवे को इसी रूट से जाते हैं जिसको देखते हुए ग्राम पहाड़गांव के समाजसेवियों द्वारा मिट्टी पत्थर हटाए गए जिससे लोगों को निकलने में आसानी होगी अगर यह साफ सफाई ना होती तो कभी भी कोई भी अप्रिय घटना घट सकती थी इस दौरान समाजसेवी श्रीधर लोक कल्याण समिति के अध्यक्ष-विनय पचौरी ,युवक मंगल दल अध्यक्ष पहाड़गांव- बड़े परिहार, दिनेश बिरथरे, रामकिंकर राजपूत, टिंकू राजपूत,दिनेश रैकवार , दयाशंकर पाल , पूरन रैकबार, बहादुर कुशवाहा, बडे पाल भूरे रैकबार, शिवा राजपूत, राहुल रैकवार , आदि लोग उपस्थित रहे ।

0 Comments:
Post a Comment