हिन्दुस्तान पेट्रोलियम के हरिलीला हाईवे पट्रोलपम्प का काठगोदाम में विधिवत पूजा अर्चना कर काग्रेस जिला महामंत्री हेमन्त साहू व सीए रोहित कांडपाल ने रिबन काट का शुभारंभ किया।

 अभिव्यक्तिन्यूज़ : उत्तराखंड

पट्रोलपम्प के स्वामी विकास साहू ने कहाँ डीजल पेट्रोल की बेहतर गुणवत्ता  के साथ ग्रहको की सुविधा का पूरा ध्यान रखा जायेगा।


काग्रेस जिला महामंत्री हेमन्त साहू पम्प स्वामी विकास साहू को बधाई देते  कहाँ हरिलीला पम्प में पीने के बेहतर पानी व शौचालय के वाहनों में हवा भरने की हमेशा सुविधा उपलब्ध रहेंगी।  


इस मौके पर सेल्स अफसर विनय सिंह जी सन्दीप यादव जी बदन सिंह जी चिरोजी लाल साहू रितिक साहू बलराम हलधर जी खेमराज सिंह थे।


प्रथम ग्राहक तौर पर आनद टम्टा जी तनुज पाठक जी थे।

Share on Google Plus

About Abhivyakti

0 Comments:

Post a Comment