देहरादून: बस, विक्रम, ऑटो में अब पूरी क्षमता के साथ बैठेंगी सवारियां..किराए में भी राहत

 ब्यूरो चीफ:- हर्ष सिंघल (देहरादून)

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से एक बड़ी खबर है। देहरादून में अब सिटी बस, ऑटो, विक्रम, ई रिक्शा समेत तमाम सार्वजनिक वाहनों में पूरी क्षमता के साथ सवारियां बिठाई जा सकेंगे। अमर उजाला की न्यूज़ रिपोर्ट के मुताबिक शासन द्वारा इसके लिए गाइडलाइन जारी की गई है। नई गाइडलाइन के मुताबिक ऑटो, सिटी बस, विक्रम समेत तमाम सार्वजनिक वाहनों में सोशल डिस्टेंसिंग के कानून को खत्म कर दिया गया है। इसके साथ ही सिटी बस संचालकों और टो और विक्रम संचालकों ने राहत की सांस ली है। खबर के मुताबिक उत्तराखंड के मुख्य सचिव ओमप्रकाश की ओर से इस बारे में गाइडलाइन जारी की गई है और किराए की पूर्व दरें लागू की गई है। आपको बता दें कि कोरोना के चलते फिलहाल देहरादून की सड़कों पर सिटी बस, ऑटो, विक्रम का संचालन सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए कराया जाए किया जा रहा था।   


Share on Google Plus

About Abhivyakti

0 Comments:

Post a Comment