ब्यूरो चीफ:- हर्ष सिंघल (देहरादून)
उत्तराखंड कांग्रेस अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व विधायक राजकुमार ने मसूरी में पत्रकार वार्ता करते हुए प्रदेश सरकार पर जमकर हमला बोला उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए पूर्ण रूप से विफल हो चुकी है, आमजन को अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध नहीं हो पा रही है उन्होंने कहा कि सरकार की पोल खुल जाती है जब नेता प्रतिपक्ष डॉ. इंदिरा हृदयेश को देहरादून के मैक्स अस्पताल में अलग से पर्क्स नहीं मिल पाया, ना ही देहरादून में उनका इलाज हो पाया, जिसके बाद उनके इलाज के लिए दिल्ली भेजा गया ऐसे में आम आदमी को मिलने वाली स्वास्थ्य सुविधाओं का अंदाजा लगाया जा सकता है उन्होंने कहा कि दून अस्पताल का हाल बेहाल है कोरोनासंक्रमण से निपटने के लिए सरकार द्वारा कोई भी खास व्यवस्था नहीं की गई है समाज कल्याण विभाग द्वारा विभिन्न प्रकार की पेंशन को सही समय पर लाभार्थियों को नहीं दिया जा रहा है जिससे लोग काफी परेशान हैं उन्होंने कहा कि कांग्रेस जनता के साथ खड़ी हुई है और लगातार भाजपा सरकार की विफलताओं को लेकर सड़कों पर प्रदर्शन कर रही है.
Home
राज्य
देहरादून:- मसूरी में पूर्व विधायक राजकुमार ने कहा कि कोरोना संक्रमण से निपटने में प्रदेश सरकार पर पूर्ण रूप से विफल.
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)

0 Comments:
Post a Comment