ब्यूरो चीफ:- हर्ष सिंघल (देहरादून)
नगर निगम देहरादून में कूड़ा उठान में घपला पकड़ा गया है बताया गया कि ठेकेदार कूड़ा उठाने के लिए केवल 2 फेरे लगा रहे हैं जबकि उपकरण चार फेरों का किया जा रहा है मुख्य मेयर सुनील उनियाल गांमा ने मामले में मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी को 15 दिन में जांच कर रिपोर्ट देने के लिए कहा है साथी मामला सही पाए जाने पर टेंडर निरस्त करने के आदेश दिए हैं बता दें कि पार्षद भूपेंद्र कोठेट की ओर से इस मामले का खुलासा किया गया है उन्होंने कुछ पार्षदों पर ट्रैक्टर ट्रॉली का टेंडर हासिल करने हेरा फेरी का आरोप लगाया है उन्होंने कहा कि पार्षदों के एक गिरोह मैं डमी ठेकेदार के जरिए यह टेंडर हासिल किया है और इसी के जरिए पूरे घपले को अंजाम दिया जा रहा है.

0 Comments:
Post a Comment