ब्यूरो चीफ:- हर्ष सिंघल (देहरादून)
देहरादून में एक महिला द्वारा अपने पति के खिलाफ की गई मारपीट की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने आरोपी पति को विदेश भागने से पहले ही दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया, पुलिस ने यह भी बताया कि 9 सितंबर को महिला के साथ हरियाणा में उसके ससुराल में पति जसविंदर के द्वारा मारपीट की गई थी महिला ने इस मामले में बीते रोज देहरादून में डीआईजी अरुण मोहन जोशी से मुलाकात की और बताया कि जसविंदर भारत छोड़कर दुबई भागने की फिरात मै है, डीआईजी अरुण मोहन जोशी ने महिला के आरोपों की गेहतर से जांच कराने के बाद पाया कि उसके द्वारा जो जानकारी दी गई है वह सही है, उन्होंने इसपर तत्काल बीते रोज ही एक पुलिस टीम को दिल्ली एयरपोर्ट के लिए रवाना कर दिया यहां पर जसवीर के बारे में पता लगाया गया तो पता चला कि वह दुबई जाने वाले की फ्लाइट में सवार होने वाला है पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी जसवीर को दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया.
0 Comments:
Post a Comment