देहरादून डाकपत्थर निवासी युवक अपने दोस्तों के साथ जन्मदिन मनाने पहुंचा यमुना नदी, पैर फिसलने से नदी मैं बहा, नहीं मिला सव

 ब्यूरो चीफ:- हर्ष सिंघल (देहरादून)

दोस्त का जन्मदिन बनाना युवक को पड़ा भारी देहरादून स्थित डाकपत्थर मैं दोस्त का जन्मदिन बनाने गया युवक नदी में नहाते वक्त डूबने से उसकी मौत हो गई. यहां प्रशासनिक अधिकारी ने मौके पर पहुंच कर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया है जैसे कि आपको बता दिया जाए की डाकपत्थर में आशीष रावत एकत्रित पुत्र कुवेंद्र  सिंह रावत निवासी नंदा की चौकी अपने तीन दोस्तों के साथ जन्मदिन बनाने के लिए डाकपत्थर आए थे इस दौरान चारों दोस्तों ने नहाने का प्रोग्राम बनाया यमुना नदी तट पर जा पहुंचे यहां पैर फिसलने से आशीष पानी की तेज धाराओं के साथ बह गया, बताया जा रहा है कि आशीष के दोस्तों ने उसे बचाने के लिए बहुत कोशिश की लेकिन सब नाकामयाब रहे इसकी सूचना अन्य परिजनों को दी गई साथ ही मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया लेकिन आशीष का कोई पता ना चल सखा. 



Share on Google Plus

About Abhivyakti

0 Comments:

Post a Comment