ब्यूरो चीफ:- हर्ष सिंघल (देहरादून)
डोईवाला में किसानों का जोरदार प्रदर्शन किसानों से संबंधित अध्यादेश को भारत सरकार द्वारा पारित कराने के विरोध में किसानों ने जोरदार प्रदर्शन किया भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले आज डोईवाला में किसानों ने भारत सरकार के लोकसभा व राज्यसभा में पारित किसान संबंधित अध्यादेश को किसानों द्वारा काला कानून बताते हुए इसका विरोध किया गया किसानों की मांग है कि 23 तारीख को होने वाले विधानसभा सत्र में उत्तराखंड सरकार केंद्र के इन पारित बीलो के खिलाफ विधानसभा में प्रस्ताव पारित कर केंद्र सरकार को भेजे उन्होंने कहा कि इसको उत्तराखंड में बिल्कुल भी लागू ना होने दिया जाए उनका कहना था कि यदि किसानों का यह मांग पूरी नहीं की जाती है तो वह उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे किसानों का कहना था कि इस बिल के लागू होने के बाद किसान बेरोजगार हो जाएंगे और उन्हें कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ेगा किसानों ने डोईवाला बाजार में रैली निकालकर जोरदार प्रदर्शन किया और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की इसके बाद उन्होंने एसडीएम लक्ष्मी राज चौहान के माध्यम से प्रधानमंत्री के नाम एक ज्ञापन भी सौंपा.

0 Comments:
Post a Comment