देहरादून: राजधानी में जिला प्रशासन की टीम ने हटाए धार्मिक प्रतिष्ठानों के अतिक्रमण.

 ब्यूरो चीफ:- हर्ष सिंघल (देहरादून)

धार्मिक प्रतिष्ठानों के 18 अतिक्रमण बुधवार को हटाने के बाद गुरुवार को भी शेष अतिक्रमण हटाए गए। जिला प्रशासन ने 34 धार्मिक प्रतिष्ठानों के अतिक्रमण चिह्नित किए थे, जिन्हें बुधवार तक का समय दिया गया था।


अब बाकी धार्मिक प्रतिष्ठानों के अतिक्रमण को प्रशासन की टीम खुद हटा रही है। एसडीएम सदर गोपाल राम बिनवाल ने बताया कि शहर के 22 मंदिर के अलावा छह मजार, तीन गुरुद्वारा व एक कब्रिस्तान अतिक्रमण के दायरे में था।


बीते दिनों प्रशासन ने धार्मिक प्रतिष्ठानों के अतिक्रमण को खुद ही ध्वस्त करने के लिए बुधवार तक का समय दिया था। इसी कड़ी में बुधवार को धार्मिक प्रतिष्ठानों के अतिक्रमण को तोड़ने की कार्रवाई शुरू हो गई थी।


इस दौरान प्रशासन की टीम ने निरीक्षण भी किया। एसडीएम ने बताया कि बुधवार को 12 मंदिर, तीन गुरुद्वारा, दो मजिस्द और एक मजार का अतिक्रमण ध्वस्त कर दिया गया है।


बताया कि शेष पर गुरुवार को कार्रवाई हो रही है। अभियान शुरू करने से पहले हटाए गए अतिक्रमण को भी देखा जाएगा। अभियान में किसी को भी राहत नहीं दी जा रही है।

Share on Google Plus

About Abhivyakti

0 Comments:

Post a Comment