ब्यूरो चीफ:- हर्ष सिंघल (देहरादून)
परिवहन निगम में अनुबंधों का नवीनीकरण नहीं करने वाले 300 संविदा चालकों, परिचालकों को नए सिरे से ड्यूटी पर लेने के आदेश जारी किए गए हैं। अदालत के फैसले के बाद परिवहन निगम महाप्रबंधक दीपक जैन ने पिछले 10 जून से ड्यूटी से हटाए गए सभी 300 संविदा चालकों, परिचालकों को नए सिरे से ड्यूटी पर लेने का आदेश जारी कर दिया है। सभी संविदा चालक-परिचालक अपने सहायक महाप्रबंधकों के कार्यालयों में उपस्थिति दर्ज कराने को कहा गया है।
बता दें, परिवहन निगम में संविदा चालकों, परिचालकों का हर साल नवीनीकरण कराया जाता है। 300 संविदा चालकों-परिचालकों ने नियमितीकरण की मांग करते हुए नवीनीकरण नहीं कराया। इसके बाद प्रबंधन ने नवीनीकरण नहीं कराने वाले 300 संविदा चालकों-परिचालकों को 10 जून से ड्यूटी के हटाने का आदेश जारी कर दिया।
प्रबंधन के इस फैसले के खिलाफ संविदा कर्मचारियों ने अदालत का दरवाजा खटखटाया। अदालत ने संविदा चालकों परिचालकों को ड्यूटी पर वापस रखने के साथ ही वेतन भुगतान का भी आदेश दिया। अदालत के इस फैसले के बाद महाप्रबंधक दीपक जैन ने सभी सहायक महाप्रबंधकों को आदेश जारी किया है।
कर्मचारियों ने जताई खुशी
300 संविदा चालकों-परिचालकों को नए सिरे से ड्यूटी पर लिए जाने संबंधी आदेश जारी होने के बाद संविदा कर्मचारियों व कर्मचारी संगठनों के पदाधिकारियों में खुशी की लहर है। उत्तरांचल रोडवेज इंप्लाइज यूनियन के प्रदेश महामंत्री रविनंदन कुमार का कहना है कि अदालत ने संविदा कर्मचारियों के पक्ष में फैसला दिया और परिवहन निगम प्रबंधन को मजबूर होकर कर्मचारियों को नए सिरे से ड्यूटी पर लेना पड़ा। परिवहन निगम को परिवहन निगम प्रबंधन को यह फैसला बहुत पहले लेना चाहिए था। सभी संविदा कर्मचारियों को दीपावली पर तोहफा मिला है।
0 Comments:
Post a Comment