बुजुर्गों को ठग रही ‘विलायती हूर’, छह माह में विदेशी महिलाओं के हाथों ठगे जा चुके हैं कई बुजुर्ग.

 

शहर के बुजुर्ग विलायती हूरों के हाथों ठगे जा रहे हैं। फेसबुक पर विदेशी हसीनाएं शहर के बुजुर्गों से दोस्ती कर कुछ समय के लिए उनकी तन्हाई को दूर कर खातों को खाली कर रही हैं।

ब्यूरो चीफ:- हर्ष सिंघल (देहरादून)



छह माह में आधा दर्जन से अधिक शहर के बुजुर्गों से विदेशी हसीनाएं लाखों की ठगी कर चुकी हैं। ऐसी तमाम शिकायतें पुलिस के पास पहुंची हैं। पुलिस शिकायतों के आधार पर मामले में जांच कर रही है। साथ ही बुजुर्गों को ऐसी विदेशी महिलाओं से दूरी बनाने के लिए जागरूक कर रही है।


विदेशी हसीनाओं के निशाने पर शिक्षानगरी के बुजुर्ग हैं। विदेशी हसीनाएं फेसबुक पर बुजुर्गों से दोस्ती कर रही हैं और उन्हें अपने जाल में फंसा रही हैं। विदेशी युवतियां बुजुर्गों को मैसेज और अपनी फोटो भेजकर अपनी तरफ आकर्षित कर रही हैं।


इसकी तस्दीक पुलिस के पास पहुंच रही बुजुर्गों की शिकायतें कर रही है। छह माह में एक दर्जन से अधिक बुजुर्ग विदेशी युवतियों के शिकार हो चुके हैं। विदेशी युवतियां बुजुर्गों से मोटी रकम अपने खाते में ट्रांसफर करवा चुकी हैं। इनके हाथों लुट चुके यह बुजुर्ग बदनामी होने के डर से पुलिस के पास गोपनीय तरीके से शिकायत कर रहे हैं।      

Share on Google Plus

About Abhivyakti

0 Comments:

Post a Comment