एक्सक्लूसिव: गंगोत्री से केदारनाथ धाम का फासला घटाने को उठा पहला कदम.

ब्यूरो चीफ:- हर्ष सिंघल (देहरादून)


 

सड़क कनेक्टिविटी और पुलों के निर्माण की उत्तराखंड सरकार की प्राथमिकताओं में शामिल एक और महत्वाकांक्षी मोटर मार्ग के निर्माण की दिशा में पहला कदम उठ गया है। सरकार गंगोत्री से बूढ़ाकेदार और केदारनाथ का नया रोड नेटवर्क तैयार करने की संभावना तलाश रही है।


भटवाड़ी से बूढ़ाकेदार तक 45.50 किमी मार्ग बनाने के लिए सर्वेक्षण को मंजूरी दे दी गई है। पहले चरण की इस प्रशासकीय और वित्तीय स्वीकृति के तहत मार्ग के सर्वे के लिए 6.56 लाख रुपये मंजूर किए गए हैं। सचिव लोनिवि आरके सुधांशु के निर्देश पर इसका शासनादेश जारी कर दिया गया है।


कुछ महीनों पूर्व जब मुख्यमंत्री बूढ़ाकेदार गए थे, तब स्थानीय लोगों ने सदियों पुराने इस पैदल चार धाम मार्ग को मोटर मार्ग में बदलने की मांग की थी। मार्ग निर्माण का यह मामला ‘अमर उजाला’ के एक कार्यक्रम में केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के सामने भी उठा था। पिछले करीब एक दशक से इस मोटर मार्ग को बनाने की संभावना को लेकर शासन स्तर पर भी कसरत चल रही थी।    

Share on Google Plus

About Abhivyakti

0 Comments:

Post a Comment