बढती मंहगाई और जनसमस्याओं पर सरकार का तंत्र फेल ....लोकशक्ति पार्टी

 अभिव्यक्ति न्यूज़ : देहरादून 

लोकशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने मांग की की सरकार 

जिस प्रकार से बढती मंहगाई और जनसमस्याओं पर मार हो रही है लगता है की डबल इंजन की उत्तराखंड सरकार फेल हो गयीं है सरकार न तो मंहगाई कम कर पा रही है न डीजल पेट्रोल के दाम न खाध्य पदार्थों पर कोई कमी आ रही है 

प्रदेश का नौजवान बेरोजगारी का दंश झेल रहा है  उसके बाबजूद भी सरकार नींद से जगने को तैयार नही 

लोकशक्ति सरकार के खिलाफ हल्ला बोल करने को विवश न हो इसलिए हम राज्य सरकार से आग्रह करते है की शीध्र मंहगाई व जनसमस्याओं के लिए त्रिवेंद्र सरकार कदम उठाये 

और प्रदेश को इन सभी समस्याओं से निवारण मिले

आज जिस प्रकार से किसान मजदूर और गरीबों के प्रति सरकार का रूख है वो सकारात्मक नही है।

लोकशक्ति ये भी मांग करती है की पहाड़ी क्षेत्रों पर इस महामारी मे आपदा प्रबंधन कानून के तहत सभी सामग्री व कर पर छूट मिले ताकि जनता को इस कोरोना महामारी मे कुछ तो राहत महसूस हो

Share on Google Plus

About Abhivyakti

0 Comments:

Post a Comment