उत्तराखंड हरिद्वार सत्य साधक श्री बृजेंद्र पांडे गुरुजी का हरिद्वार पहुंचने पर किया भव्य स्वागत

 अभिव्यक्ति न्यूज़ उत्तराखंड



उत्तराखंड हरिद्वार सत्य साधक श्री बृजेंद्र पांडे गुरुजी का हरिद्वार पहुंचने पर किया भव्य स्वागत आपकी जानकारी के लिए बता दें सत्य साधक विजेंद्र पांडे गुरुजी 36 दिवसीय निराहार महासाधना पूर्ण करके दतिया मध्य प्रदेश मां बगलामुखी के धाम से अभी हाल में ही लौटे हैं और हरिद्वार पहुंचने पर मां गंगा के घाट पर हर की पौड़ी में अपना मुंडन संस्कार भी कराया शैलेश मोहन अश्वनी प्रशांत शर्मा ने सब परिवार सहित गुरु जी का माल्यार्पण कर स्वागत किया और आशीर्वाद प्राप्त किया और गुरु जी से विशेष आग्रह किया कि हरिद्वार में कुंभ के मेले में मां बगलामुखी का एक महायज्ञ किया जाए रिपोर्ट सर्वेश कुमार गंगवार

Share on Google Plus

About Abhivyakti

0 Comments:

Post a Comment