हल्द्वानी की सडकों में जगह जगह व्याप्त गड्ढों के विरोध में काग्रेस कार्यकर्ताओं ने काग्रेस जिला महामंत्री हेमन्त साहू के नेतृव में अनोखे तरीके से जोरदार प्रदर्शन करते सड़कों से मछली पकड़ी।

अभिव्यक्ति न्यूज़ : उत्तराखंड

 हल्द्वानी की सडकों में जगह जगह व्याप्त गड्ढों के विरोध में काग्रेस कार्यकर्ताओं ने काग्रेस जिला महामंत्री हेमन्त साहू के नेतृव में अनोखे तरीके से जोरदार प्रदर्शन करते सड़कों से मछली पकड़ी।


इस मौके पर पर कार्यकर्ताओं ने राज्यसरकार व नगर निगम के जमकर नारेबाजी की।


इस मौके काग्रेस जिला महामंत्री हेमन्त   साहू ने कहाँ हल्द्वानी शहर की सड़कें गड्ढों व तालाब का रूप ले रही है जिस वजह आये दिन लोग आपनीं जान को जोखिम में डालकर सफर करते है नगर निगम व सरकार हाथ पर हाथ रखे बैठी है । वो दिन दूर नही जब हल्द्वानी की सड़कों में मछलियों का सम्राज स्थपित हो जायेगा। सरकार व निगम को तत्काल ठोस प्रयास कर सड़कों को ठीक करवाना चहिये।


युवा नेता पंकज कश्यप व विक्रम रंधावा ने सडकों हालात जल्द ठीक नही होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।



प्रदर्शन व मछली पकड़ने वालों में सामाजिक कार्यकर्ता ह्रदेश कुमार जीत सिह दीपा खत्री  सचिन राठौर किरन माहेश्वरी अरविन्द शर्मा अफजाल अहमद आंसारी मिन्टू बब्बर प्रेम साहू  समेत तमाम लोग थे।


Share on Google Plus

About Abhivyakti

0 Comments:

Post a Comment