आज हिमालय यूके ऑफिस निवास नंदा देवी एनक्लेव बंजारावाला देहरादून पहुंचकर चंद्रशेखर जोशी एवं उनकी पुत्रियों को आशीर्वाद एवं प्रसाद हवन विभूति दी

 रिपोर्ट सर्वेश कुमार गंगवार

देहरादून 23 दिसंबर 2020 को सत्य साधक श्री विजेंद्र पांडे गुरुजी को चंद्रशेखर जोशी ने जगत जननी मां बगलामुखी के उस स्थान को दिखाया जहां 3 वर्ष पूर्व भूमि दान में मिलने के उपरांत मंदिर निर्माण हेतु भूमि  पूजन एवं नींब पूजन हुआ था विनोद चमोली को विशेष आशीर्वाद मिला था याद रहे कि गुरुजी 36 दिवसीय निराहार महासाधना पूर्ण करने के बाद दतिया मध्य प्रदेश से देहरादून आए हुए हैं आज हिमालय यूके ऑफिस निवास नंदा देवी एनक्लेव बंजारावाला देहरादून पहुंचकर  चंद्रशेखर जोशी एवं उनकी पुत्रियों को आशीर्वाद एवं प्रसाद हवन विभूति दी और प्रस्थान किया 

Share on Google Plus

About Abhivyakti

0 Comments:

Post a Comment