रिपोर्ट सौरभ त्यागी : जालौन उत्तर प्रदेश
जालौन थाना कैलिया के ग्राम किशुन पुरा निबासिनी पदमा निरंजन पुत्री स्व अशोक कुमार ने पुलिस अधीक्षक जालौन को एक शिकायती पत्र देते हुए बताया कि मेरी शादी में मेरे चाचा जागेश कुमार पुत्र मंगल सिंह निबासी ग्राम किशुनपुरा तथा मेरी माँ ने सामर्थ के अनुसार दान दहेज देकर तीन बर्ष पूर्व मनीष कुमार पुत्र करन सिंह निबासी ग्राम चमरसेना के साथ कि थी शादी के बाद से ही मेरा पति मनीष सास माया देवी ससुर करन सिंह ननद रश्मि अतिरिक्त दहेज के रूप में 5 लाख रुपये की मांग करते थे और मुझे कई दिनों तक भूखा प्यासा रखते हुए मारपीट करते थे जब मै अपने मायके आई तो उपरोक्त बात को अपने मायके पक्ष को बताया तो मेरे चाचा ने ससुरालीजनों से बात की और पंचायत भी हुई लेकिन मेरे ससुर 5 लाख रुपये अतिरिक्त दहेज की मांग करते रहे उपरोक्त दहेज को लेकर मेरे पति जबरजस्ती दिनांक 10अप्रैल 2020 को मुझे मेरे चाचा के घर छोड़ते हुए बोले कि जब तक 5 लाख रुपये नहीं लाओगी तब तक मै तुम्हें लेने नहीं आऊंगा पदमा निरंजन ने एस पी से उपरोक्त लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कानूनी कार्यबाही की गुहार लगाई है
0 Comments:
Post a Comment