रिपोर्ट:-सौरभ त्यागी : ललितपुर उत्तर प्रदेश
ललितपुर के ग्राम दावनी में युवा महोत्सव दावनी में तीसरे दिन सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता व छुक छुक गाड़ी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में नगर प्रचारक यश जी , डॉ दीपक चौबे विधायक प्रतिनिधि एवं विशिष्ट अतिथि पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष शिशुपाल यादव ,भाजपा नगर मंत्री संतोष नायक व अध्यक्षता के रूप में इंद्रेश तिवारी अध्यक्ष युवा महासभा ने फीता काटकर शुभारंभ किया। वक्ताओं ने सभी प्रतिभागियों का उत्साह बर्धन किया और कहा युवाओ के विकास के लिए ऐसे कार्यक्रम निरन्तर होते रहने चाहिए । फाइनल में छुक छुक गाड़ी में दावनी वॉरियर्स विजय रही
कार्यक्रम में उपस्थित रूप सिंह ,विनोद नगर प्रचार प्रमुख्य, हरिओम, मुकुल दुबे व दावनी ग्राम महोत्सव प्रभारी मयंक दुबे, महोत्सव सयोंजक राजजीत राजपूत, महोत्सव अध्यक्ष महेन्द राजपूत,प्रथम , अमित , अनिल,दारा सिंह, बुन्देल राजपूत, सचिन राजपूत ,धर्मेंद्र राजपूत, कृष्ण पाल, दीपक कुशवाहा, एवं समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे कार्यक्रम का सफल संचालन अंकित दुबे मनेशा ययव महासभा ने किया व अंत मे सभी अतिथियों का आभार व्यक्त आयुष शर्मा युवा महासभा ने किया।
0 Comments:
Post a Comment