जिला ब्यूरो चीफ पुष्पेंद्र सिंह
क्षेत्राधिकारी वीरेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि सर्किल के अलग - अलग क्षेत्रो मे 214 स्थानों मे होली जलाई जायेंगी। होलिका दहन स्थलों मे शांति व्यवस्था के लिये पुलिस प्रशासन के द्वारा पुख्ता इंतज़ाम किया गये है।
उन्होंने जानकारी देते हुये कहा कि कालपी थाना क्षेत्र मे 70 स्थानों मे, चुर्खी थाना क्षेत्र के 38 स्थानों मे, कदौरा थाना क्षेत्र के 56 स्थानों मे तथा आटा थाना क्षेत्र के 50 स्थानों मे नक्षत्र के मुताबिक रात 8 से 10 बजे के बीच होलिका दहन का कार्यक्रम है। उन्होंने बताया कि होली के मौके पर नाजायज़ शराब की विक्री तथा प्रयोग पर पूरी तरह नियंत्रण करने के लिये अभियान चलाया जा रहा है। थाना धीक्षको के साथ कई ग्रामो मे भ्रमण तथा मीटिंग संपन्न कराई जा चुकी है। उन्होंने बताया कि त्योहारों के अवसर पर गड़बड़ी करने वालो से पुलिस सख़्ती से पेश आएंगी इसके लिये प्रशासन के द्वारा पुख्ता व्यवस्था की गयी है।
0 Comments:
Post a Comment