अभिव्यक्ति न्यूज़ : उत्तराखंड
देहरादून शिवसेना मुख्यालय पर आज बेणीराम उनियाल ने राज्य प्रमुख श्री गौरव कुमार जी से विधिवत सदस्यता ली और उन्होंने फिर से शिवसेना मे कार्य करने का प्रण लिया
उन्होंने कहा की माननीय गौरव कुमार जी के आदेशानुसार राज्य मे अन्य दलो से अच्छा शिवसेना ही हमारे राज्य का भला सोच सकती है।
हमे बंन्दनीय बालासाहेब ठाकरे जी की विचारधारा व आर्दशो पर चलकर ही प्रदेश को बचाने का कार्य कर सकते है।
हम पूर्ण प्रयास करेंगे की शिवसेना जिस प्रकार से महाराष्ट्र मे मराठी मानुष की बात करती है हम उत्तराखंड मे उत्तराखंडी मनखी की बात करेंगे
और इस बात की लडाई लडेंगे की प्रदेश के संसाधनों पर पहला अधिकार उत्तराखंडियों को मिले।
0 Comments:
Post a Comment