विकलांगो को उपकरण मिलते ही खिले उनके चेहरे।

 रिपोर्टर : पुष्पेन्द्र सिंह (उरई)

0 श्री शारदा प्रसाद धर्मार्थ सेवा संस्थान के सहयोग से बांटे उकरण

उरई। केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा दिव्यांगो के लिए चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओ को द्रष्टिगत रखते हुए एवं प्रदेश सरकार के चार वर्ष पूर्ण होने पर जिला दिव्यांग जन सशक्तिकरण विभाग ने श्री शारदा प्रसाद धर्मार्थ सेवा संस्थान के सहयोग से तीन सैकड़ा से अधिक दिव्यांगजनों को उनकी उनकी जरुरत के हिसाव से उपकरण बांटे। जैसे ही दिव्यांगजनों को उनकी जरुरत के हिसाब से उपकरण मिले तो उनके चेहरे पर ख़ुशी का ठिकाना न रहा।

गौरतलब है कि केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा दिव्यांगजनों के जन कल्याण को लेकर कई योजनाये चलाई जा रही है। जिसको लेकर श्री शारदा प्रसाद धर्माथ सेवा संस्थान लगातार प्रयासरत रहता है कि हर दिव्यांग को सरकार की योजनाओ का लाभ मिले। इसके लिए जनपद में दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग ने संस्था के अध्यक्ष एवं भारत सरकार द्वारा नामित जन सशक्तिकरण एलएलसी कमेटी के सदस्य सिद्धू शिवहरे के सहयोग से उपकरण पाने से बंचित दिव्यांगजनों से प्रचार प्रसार के माध्यम से जानकारी देकर उनके आवेदन लिए। और प्रदेश सरकार के चार वर्ष पूर्ण होने पर विभाग एवं संस्था द्वारा दो सैकड़ा से अधिक दिव्यांगो को उनकी आवश्यकतानुसार उपकरण बितरित किये। आपको बता दे कि विभाग ने श्री शारदा प्रसाद धर्मार्थ सेवा संस्थान के साथ मिलकर लगभग एक माह पूर्व आवेदन प्रक्रिया शुरू की थी। जिसमे दिव्यांगो ने बढ चढकर आवेदन किये। आवेदन के दौरान जिन दिव्यंगो को ट्राई साईकिल, मेंटल किट, वैशाखी, छड़ी, कान की मशीन, स्मार्ट केन, व्रेल किट, ले प्रोसी किट आदि उपकरण की आवश्यकता थी। उन्हें प्रदेश सरकार के चार वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में उपकरण वितरित किये गए। जिसमे ट्राई साईकिल 54, वैशाखी 150, कान की मशीन 4, स्मार्ट केन 63, मेंटल किट 6, व्रेल किट 3, ले प्रोसी किट 40 सहित 321 दिव्यंगो को उपकरण बितरित किये गए। साथ ही सभी दिव्यंगो को लांच पैकिट एवं मिनरल वाटर देकर उनकी विदाई की गयी।

इस दौरान जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी श्री शिव सिंह जी एवं कार्यालय लिपिक शैलेन्द्र गुप्ता साथ रहे

Share on Google Plus

About Abhivyakti

0 Comments:

Post a Comment