शुभम पटेल का चार्टर्ड अकाउंट में हुआ सिलेक्शन

 जिला ब्यूरो चीफ पुष्पेंद्र सिंह

उरई (जालौन) उरई के शुभम पटेल का सीए में हुआ सिलेक्शन उरई के सनराइज होटल होटल में प्रेस वार्ता में बताया कि  शुभम पटेल की पूरी शिक्षा लखनऊ में की ,हाई स्कूल, इंटर ,सेठ एम आर जयपुरिया लखनऊ से लिया , लखनऊ विश्व विद्यालय से बी काम किया , माता जी का नाम राजकुमारी पटेल, जो की ग्रहणी है पिता जी रमेश कुमार पटेल एक बिजनिस मेन है शुभम पटेल ने बताया कि में अपना श्रेय माता,पिता ,दोस्त, गुरु जी को देते है शुभम पटेल का पैतृक गांव कोंच  सर्किल के ग्राम बस्ती के रहने वाले हैं और उन्हें बताया की सभी युवाओं को शिक्षा क्षेत्र में आगे आना चाहिए ।

Share on Google Plus

About Abhivyakti

0 Comments:

Post a Comment