मोटर साइकिल चुरा कर भाग रहे बदमाश को पकड़ा

 कालपी जालौन से संदीप कुमार की रिपोर्ट,,

दिनदहाड़े बैंक परिसर से मोटर साइकिल चुरा कर  भाग रहे बदमाश को पुलिस तथा क्षेत्रीय जनता ने घेराबंदी करके पकड़ लिया। पकडे गये बदमाश से कई अन्य वाहन के चोरियों की घटना के उजागर होने की संभावनाएं बढ़ गयी है।


प्राप्त घटना क्रम के अनुसार क़स्बा कालपी के मोहल्ला रावगंज निवासी अंशुल गुप्ता अपनी मोटर साइकिल न UP92 एस. 8655 को खड़ी करके भारतीय स्टेट बैंक की शाखा कालपी मे पहुँच गये। इसी दौरान दोपहर को मौका पाकर आरोपी अमन शुक्ला उर्फ़ भोलू पुत्र रजनेश कुमार शुक्ला निवासी प्रेम टाकीज़ के पास पुखरायां हाल मुकाम ग्राम मगरोल थाना कालपी ने चोरी के उद्देश्य से मोटर साइकिल को स्टार्ट करके भागने लगा। आसपास के नागरिकों तथा उ. प्र. डायल 100 पी. आर. वी पुलिस टीम ने बदमाश का पीछा शुरू कर लिया। नागरिकों के सहयोग से पुलिस टीम ने मय मोटर साइकिल समेत आरोपी युवक अमन शुक्ला को पकड़ लिया। प्रभारी निरीक्षक आर. के. सिंह के मुताबिक आरोपी के खिलाफ सुसेगत धाराओं मे कोतवाली मे मुकदमा दर्ज़ करके उपनिरीक्षक राम विनोद को विवेचना सौंपी गयी है।

Share on Google Plus

About Abhivyakti

0 Comments:

Post a Comment