अभिव्यक्तिन्यूज़ : राजस्थान
श्री स्वामी विवेकानंद सपूर्ति राष्ट्रीय पुरस्कार से समाजसेवी महेंद्र सिंह खोखर को किया सम्मानित ,राजस्थान सीकर के महेंद्र सिंह खोखर समाजसेवी पूर्व ग्राम विकास समिति अध्यक्ष घसीपुरा को सामाजिक क्षेत्र कोरोना संकट में मानव जीवन के कल्याण , जरूरतमंदों को रक्तदान उपलब्ध करवाना स्वयं के द्वारा रक्तदान करना, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ,किसानों की समस्याओं को उठाकर प्रमुखता से रखना आमजन की धरातल से जुड़ी समस्याओं को सभी के सामने रखकर उनका निस्तारण करवाने का प्रयास करना यह सभी कार्य इनके द्वारा काफी समय से किए जा रहे हैं जिसके लिए देश की अनेक संस्थाओं के द्वारा सम्मानित किया , नेल्लूर आंध्रप्रदेश पिनाकीनी युवा वेलफेयर एसोसिएशन नेलर के अध्यक्ष: के. मुरली मोहन (राजू )के द्वारा आयोजित प्रोग्राम में साफा माला एवं प्रशस्ति पत्र के साथ राष्ट्रीय पुरस्कार देकर सम्मानित करने पर संपूर्ण क्षेत्र में खुशियां छाई , अनेक राज्य के सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ राजस्थान की समाजसेविका एवं शिक्षिका विजयवती चौधरी जयपुर को भी सम्मानित किया , नेल्लूर आंध्रप्रदेश पिनाकीनी युवा वेलफेयर एसोसिएशन नेलर के अध्यक्ष: के. मुरली मोहन (राजू ) को सम्मानित करने के लिए हार्दिक हार्दिक धन्यवाद आभार व्यक्त किया गया
0 Comments:
Post a Comment