शहीद भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव की शहादत को भी सपाईयों ने किया याद

जिला ब्यूरो चीफ पुष्पेंद्र सिंह

कुठौन्द जालौन_ कस्वा कुठौंद में जय माँ दुर्गे  रिसोर्ट  में सपाइयों  द्वारा समाजवादी पार्टी  के आदर्श  डा.राम मनोहर लोहिया की 111वीं जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई।तथा साथ मे ही शहीद भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव की शहादत को भी सपाईयों ने याद किया।

 वक्ताओं ने सभी महान पुरषो के जीवन पर विस्तार से प्रकाश डाला। पुष्प अर्पित करके उन्हें श्रद्धाजंलि दी गई तथा

 समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं के द्वारा मंगलवार को जय माँ दुर्गे रिसोर्ट कुठौंद में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पुर्व जिला अध्यक्ष वीरपाल दादी उपस्तिथि रहे। तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता बालक राम पाल ने की ।कार्यक्रम का आयोजन उमेश यादव के द्वारा किया गया । तथा कार्यक्रम का कुशल संचालन सुरेश याज्ञिक ने किया । मुख्य अतिथि वीरपाल दादी  ने कहा कि डा. लोहिया ने आजीवन समाजवाद को जीवन में जिया और भारतीय समाजवाद के सिद्धांत को प्रति पादित किया। समाज के अंतिम व्यक्ति को समान सुविधा दिलाना उनका आजीवन लक्ष्य रहा। देश के स्वतंत्रता संग्राम से लेकर आजाद भारत तक अनेकों बार जेल यात्रा की।  किसी भी आधार पर समाज में कोई भेद न रहे, चाहे वह किसी भी जाति, वर्ग, भाषा, आर्थिक असमानता क्षेत्र का हो। तथा वीर सपूत भगत सिंह , सुखदेव एवं राज गुरु की सहादत को भी याद करते हुये , उनके चरणो में श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए नमन किया ।इस मौके पर सर्वेश याज्ञिक पूर्व प्रधान, तेज प्रताप यादव डकोर,इसरार खाँ,दीपक सेंगर पतराही,बलवीर कठैरिया,अनंत राम निषाद,राम स्वरुप दोहरे पूर्व प्रधान,अरुण तिवारी,नीतू पाल,प्रशांत यादव,जय सिंह प्रजापति,दयाशंकर पाल,ब्रजेश कठैरिया,राम सिंह कुशवाहा,अजीत प्रधान ,सेवा करण कठैरिया,मनोज यादव प्रधानाचार्य,पवन करैया,हरपाल यादव  राघवेंद्र गुर्जर,डॉक्ट मनोज दोहरे,सत्य नारायन एको,डॉक्ट भरत सिंह कुशवाहा ,नूरे खाँ ,राम बहादुर राठौर ,आत्माराम प्रजापति,विष्णू अवतार शुक्ला,हरिचरण राजपूत,नारायन चतुर्वेदी,ब्रजेन्द्र प्रधान, हरी अवस्थी ,अउआ नन्ना,इकराम अली ,पवन शुक्ला,दिव्यांशू यादव,कंचन यादव शेखपुरा,जितेन्द्र प्रधान,कप्तान सिंह यादव,ओमकार प्रधान मिहोना आदि लोग उपस्तिथि रहे ।

Share on Google Plus

About Abhivyakti

0 Comments:

Post a Comment