बंगाल में पीएम मोदी की सभा के लिए एसजेडीए ने दी जमीन

चीफ ब्यूरो : बंगाल
अगले सप्ताह तीन अप्रैल को सिलीगुड़ी के निकट कावाखाली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। जनसभा स्थल के लिए सिलीगुड़ी-जलपाईगुड़ी विकास प्राधिकरण की ओर से हरी झंडी मिल गई है। एसजेडीए द्वारा जनसभा के लिए अनुमति देने के बाद जनसभा स्थल को लेकर चल रही अनिश्चितता की स्थिति अब खत्म हो गई है।एसजेडीए के चेयरमैन सौरव चक्रवर्ती ने कहा कि तीन अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुनावी जनसभा को लेकर एसजेडीए की ओर से कावाखाली में जमीन देने की अनुमति दी गई है। जनसभा का जगह निर्धारित होने जाने के बाद पुलिस और प्रशासन तैयारियों में जुट गया है। सिलीगुड़ी पुलिस कमिश्नरेट के आधिकारिक सूत्रों के अनुसार सभा को लेकर ट्रैफिक व सुरक्षा व्यवस्था समेत अन्य विषयों पर चर्चा की गई है।भाजपा सिलीगुड़ी सांगठनिक जिला इकाई के अध्यक्ष अभिजीत रॉय चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुनावी जनसभा तीन अप्रैल को कावाखाली में होगी। जनसभा स्थल की समस्या दूर हो गई है। तीन अप्रैल को सुबह 11 बजे से जनसभा शुरू होगी।
Share on Google Plus

About Abhivyakti Gujarat

0 Comments:

Post a Comment