अश्वनी अरोरा को पटियाला लोक सभा से शिव सेना बाला साहेब ठाकरे से टिकट मिलने पर उनको माता नैना देवी की मूर्ती देकर स सन्मानित किया

चीफ ब्यूरो (नॉर्थ इंडिया) : संजयभाई मल्होत्रा 

माता नैना देवी संस्था सामना की महिला अद्यक्ष सोनिया गुप्ता और उनकी टीम की और से हिन्दू नेता सामना बावा अश्वनी अरोरा को पटियाला लोक सभा से शिव सेना बाला साहेब ठाकरे से टिकट मिलने पर उनको माता नैना देवी की मूर्ती देकर स सन्मानित किया सोनिया गर्ग ने कहा कि हमारे भाई बावा अश्वनी अरोरा एक साफ सुथरी शवि के हिन्दू नेता है।जो सब के दुख सुख में शामिल होते है।और हमारी माता राणी से जही कामना है ।कि हमारे भाई को माता राणी जी विजय ही बनाऐ।जय माता दी
Share on Google Plus

About Abhivyakti Gujarat

0 Comments:

Post a Comment