लोकसभा चुनाव 2019: दांव पर लगी पंजाब के पांच पार्टी प्रधानों की प्रतिष्ठा, तय होगा सियासी भविष्य

पंजाब की 13 लोकसभा सीटों पर चुनाव के लिए मैदान सज गया है और इस बार पांच सियासी दलों के प्रमुखों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है। सभी सियासी दलों ने अपने- अपने धुरंधरों को इस दावे के साथ मैदान में उतारा है कि उनके ही प्रत्याशी जीत हासिल करेंगे।खास बात यह भी है कि चुनाव परिणाम पांच सियासी दलों के प्रमुखों के सियासी भविष्य को भी तय करेंगे। ये पार्टी अध्यक्ष हैं- कांग्रेस के सुनील जाखड़, शिरोमणि अकाली दल के सुखबीर सिंह बादल, पीडीए के तहत पंजाब एकता पार्टी के सुखपाल सिंह खैरा, आम आदमी पार्टी के भगवंत मान और पंजाब अपना मंच के धर्मवीर गांधी।
Share on Google Plus

About Abhivyakti Gujarat

0 Comments:

Post a Comment