जालंधर से समाजसेवी सुभाष गोरिया ने भरा नामांकन पत्र

चीफ ब्यूरो(उत्तर भारत):- संजय मल्होत्रा


जालंधर , लोक सभा हल्का जालंधर से आज प्रसिद्ध समाजसेवी सुभाष गोरिया ने अपने नामांकन पत्र आज डिप्टी कमिशनर चुनाव अधिकारी को ज़मा करवाए । उनके साथ दीपक शर्मा , बलवीर गोरिया , मकेश सियाल , करन चौहान , नवी तलवाड़ उनके साथ थे । नामांकन पत्र दाखिल करवाने के बाद सुभाष गोरिया के समर्थकों  ने गर्म जोशी से  पुष्प माला के साथ डी सी ऑफिस के बाहर उनका स्वागत किया और उनके हक में नारे लगाए । उनके साथ परवीन गोरिया , किरण बाला , सोनिका शर्मा , निशा , रानी भगत , राकेश कुमार टोनी , चिंकू मेहरा , दिनेश भगत , परवीन भगत , मदन गोपाल , आशा रानी , अमित जट , राकेश भगत आदि मौजूद थे । गोरिया ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि मुझे मेरे समर्थको ने चुनाव लड़ने के लिए  उत्साहित किया है । उन्होंने कहा कि जो उम्मीदें लोको की मेरे ऊपर है मैं उस पर खड़ा उतरूंगा नशाख़ोरी , भृष्टाचारी , बेरोज़गारी और महिला की सुरक्षा के लिए पहले भी आवाज़ उठाता था और अब भी उठाऊंगा और एक सप्ताह में जालंधर में नशा बंद करवाऊंगा ।
Share on Google Plus

About Abhivyakti Gujarat

0 Comments:

Post a Comment