मुंबई इंडियंस ने राेका चेन्नई सुपर किंग्स का विजयी रथ, 37 रन से दी मात

मुंबई ने बुधवार को वानखेडे़ स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में चेन्नई के विजयी रथ को रोक दिया। मेजबान मुंबई ने चेन्नई को 37 रन से हराया। सीजन-12 में यह चेन्नई की पहली हार है। इस जीत के साथ मुंबई 100 इंडियन टी-20 लीग (सुपरओवर जीत के साथ) जीतने वाली पहली टीम बन गई है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई ने निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 170 रन बनाए। जवाब में चेन्नई की टीम निर्धारित ओवरों में 8 विकेट खोकर 133 रन ही बना सकी और मैच हार गई। चेन्नई की तरफ से केदार जाधव ने 58 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। मुंबई के 171 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई टीम की शुरुआत निराशाजनक रही। पहले ही ओवर की चौथी गेंद पर मेहमान टीम चेन्नई को अंबाती रायुडू के रूप में पहला झटका लगा। वह बिना खाता खेले डगआउट लौट गए। इसके अगले ही ओवर (1.2) में लसिथ मलिंगा ने चेन्नई को दूसरा झटका दिया। मलिंगा ने सलामी बल्लेबाज शेन वॉटसन (5) को किरोन पोलार्ड के हाथों कैच आउट कराकर डगआउट भेजा। इसके बाद पांचवें में सुरेश रैना (16) कैच आउट हो गए। एमएस धोनी और केदार जाधव ने पारी को संभाला, लेकिन 14.1 ओवर में धोनी (12) भी यादव के हाथों कैच आउट हो गए। इसी ओवर में रविंद्र जडेजा (1) भी चलते बने। मलिंगा ने केदार जाधव को आउट कराया। इस तरह चेन्नई 8 विकेट खोकर 133 रन ही बना सकी।

Share on Google Plus

About Abhivyakti Gujarat

0 Comments:

Post a Comment